नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा Action, हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 02:48 PM (IST)

गोराया (मुनीश बावा): जालंधर ग्रामीण पुलिस ने ड्रग तस्कर मलकीत सिंह उर्फ काली को हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव ने ट्वीट करके दी है।
In a major breakthrough, Jalandhar Rural Police has arrested Big Fish Drug Trafficker Malkait Singh @ Kali and seized 9 Kg Heroin
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) September 7, 2023
He used to execute cross border drug smuggling along with his associates. FIR under NDPS Act is registered at PS Goraya (1/2) pic.twitter.com/aheZ22Fikh
डी.जी.पी. ने ट्वीट करके लिखा, पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 9 किलो हेरोइन भी बरामद की है। वह अपने साथियों के साथ सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम देता था। वहीं इस मामले एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गोराया में केस दर्ज किया गया है। एक अन्य ट्वीट में डी.जी.पी. ने लिखा कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तालाश जारी है। साथ ही उन्होंने लिखा कि पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Investigations ongoing to arrest his associates involved in the logistics of the consignment @PunjabPoliceInd is committed to make our state drug-free as per the vision of CM @BhagwantMann (2/2)#PunjabFightsDrugs
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) September 7, 2023
मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध शुरु की जंग के अंतर्गत जालंधर ग्रामीण पुलिस ने पाकिस्तान से 50 किलो हेरोइन की खेप लाने के लिए तीन तैराकों को भेजने वाले बड़े तस्कर मलकियत सिंह उर्फ काली को गिरफ़्तार करके बड़ी सफलता दर्ज की है। इस बारे जानकारी देते पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस टीमों ने काली के पास से 50 किलो हेरोइन की खेप में से 9 किलो और हेरोइन भी ज़ब्त की है। उन्होंने आगे बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा इस खेप में से 22.5 किलो हेरोइन पहले ही बरामद की जा चुकी है, जिससे अब कुल बरामदगी 31.5 किलो हो गई है।
यह कार्रवाई, जालंधर ग्रामीण पुलिस द्वारा हेरोइन की खेप हासिल करने के लिए तैर कर पाकिस्तान के अधिकार क्षेत्र में जाने वाले नशा तस्कर जोगा सिंह, जिसके पास से 8 किलो हेरोइन बरामद हुई थी, की गिरफ़्तारी से एक महीने से भी कम समय के अंदर अमल में लाई गई है। इससे पहले, एसएसओसी अमृतसर ने शिन्दर सिंह के तौर पर जाने नशा तस्कर को गिरफ़्तार किया था, जिसके पास से 10 किलो हेरोइन और 1.5 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई थी। इस माड्यूल से जुड़ी एक महिला नशा तस्कर अमनदीप कौर उर्फ दीप भाई को भी 1 किलो हेरोइन सहित काबू किया गया था, जबकि एक अन्य नशा तस्कर शिन्दरपाल उर्फ पप्पू को महितपुर से 500 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया था।
डीजीपी गौरव यादव ने हेरोइन की इस बड़ी खेप की बरामदगी को पंजाब पुलिस की तरफ से की जा रही निरंतर जाँच और मुस्तैदी का नतीजा करार देते हुए कहा कि इस केस सम्बन्धी अगली-पिछली कड़ियों की बारीकी से जांच के बाद ही जालंधर ग्रामीण पुलिस ने फ़िरोज़पुर के गाँव टेंडियां के रहने वाले नशा तस्कर मलकीयत काली को गोराया के नज़दीक बोपाराय नहर के पुल से कंधे में डाले बैग में छिपा रखी हेरोइन सहित गिरफ़्तार किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये एसएसपी जालंधर ग्रामीण मुखविन्दर सिंह भुल्लर ने बताया कि मुलजिम मल्कीयत काली ने खुलासा किया कि वह हैदर अली के तौर पर जाने जाते पाकिस्तान स्थित नशा तस्कर के लगातार संपर्क में था, जिसने हवाला के द्वारा पैसे का लेन-देन करने बदले भारत में हेरोइन की खेप की तस्करी करने में उसकी मदद की थी।
मल्कीयत काली ने यह भी कबूला कि उसने जोगा सिंह को, दो अन्य व्यक्तियों के साथ, नदी के रास्ते के द्वारा 50 किलो हेरोइन की खेप लाने के लिए पाकिस्तान भेजा था, जोकि उसकी पार्टी और जोगा सिंह की पार्टी के बीच बराबर बांटी जानी थी। उन्होंने कहा कि आगे जांच जारी है और पुलिस टीमें इस माड्यूल में शामिल बाकी नशा तस्करों को गिरफ़्तार करने के लिए छापेमारी कर रही हैं। इस सम्बन्धी एफआईआर थाना गौराया में दर्ज की गई है।