लूट के बाद मन्नापुरम गोल्ड ने अपने ग्राहकों को दी ये Assurance
punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 11:56 AM (IST)

जालंधरः यहां के सबसे सुरक्षित और पॉश स्थानों में से एक अर्बन एस्टेट फेज 2 स्थित मन्नापुरम गोल्ड में लूटेरों ने पहले मालिक को बंधक बनाया और फिर लाखों का कैश और सोना लूट कर फरार हो गए।
इस लूट के बाद मन्नापुरम गोल्ड ने अपने ग्राहको को आश्वासन दिया कि हमारे पास पड़ी उनकी संपत्ति को कोई नुक्सान नहीं होगा क्योंकि सोना पूरी तरह से बीमाकृत है और ग्राहकों को समान सोने के साथ क्षतिपूर्ति करने की नीति है। फिलहाल पुलिस की तरफ से लुटेरों की तालाश की जारी है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
बता दें कि यहां कुल 5 लूटेरे चोरी की नियत से घुसे थे जिन्होंने स्टाफ के एक सदस्य को भी घायल कर दिया। पुलिस ने इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है।