सुखपाल खैहरा के विवादित बयान पर लोगों ने घेरा राजा वड़िंग का कार्यालय, किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 09:04 PM (IST)

लुधियाना : कांग्रेस उम्मीदवार सुखपाल खैहरा द्वारा दिए गए विवादित वक्तव्य के बाद पूर्वांचल समाज के लोगो में कांग्रेस के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा है। आज पूर्वांचल समाज के लोगों ने फिरोजपुर रोड पर स्थित कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय के बाहर तख्तियां लेकर रोष प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए पूर्वांचल समाज के लोगों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पूर्वांचल समाज के विरुद्ध विवादित बयानबाजी के लिए समाज से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस नेता सुखपाल खैहरा का वक्तव्य घटिया सोच का परिचायक है। खैहरा पंजाब के भाईचारे को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पूर्वांचल भाईचारे का पंजाब की उन्नति में अहम रोल है, खैहरा जैसे कांग्रेस नेता पूर्वांचल व पंजाब के लोगो में खाई पैदा करके पंजाब की अमन-शांति को भंग करना चाहते हैं और पंजाब को प्रगति के पथ से उतारना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News