श्री गुरुद्वारा साहिब में हुए हंगामे का Exclusive वीडियो आया सामने, अमृतपाल सिंह के समर्थकों  ने लगाई थी आग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 10:17 AM (IST)

जालंधर: यहां के माडल टाउन स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों  द्वारा गुरुद्वारा में मौजूद सभी बेंच और कुर्सियों को बाहर निकालने तथा आग लगने की CCTV फुटेज सामने आई है। इस घटना के बाद सिख समाज में रोष पाया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय गुरद्वारा साहिब मे पाठ चल रहा था। पाठी सिंह का कहना है कि ऐसा माहौल देखकर बीच में ही पाठ को रोकना पड़ा। 


वर्णनीय है कि हर धार्मिक स्थान पर बुजुर्गों व बीमार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों व सोफे लगे होते हैं। इस संबंध में थाना डिवीजन नम्बर-6 की पुलिस के पास भी शिकायत पहुंची है। एस.एच.ओ. सुखदेव सिंह ने कहा कि पुलिस गुरुद्वारा साहिब में कुर्सियों व सोफों को लगाई गई आग को लेकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी के भी बयान लिए जाएंगे। अभी तक कमेटी ने कार्रवाई को लेकर कोई लिखती शिकायत पुलिस को नहीं सौंपी। पता चला है कि आग लगाए जाने के समय अमृतपाल सिंह खुद गुरुद्वारा साहिब में मौजूद थे। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के हाल में अपने सम्बोधन दौरान कहा कि वे कुर्सियों व सोफों को आग नहीं लगाना चाहते थे लेकिन आग लग गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News