भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां ने FCI के गोदाम के बाहर लगाया धरना

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 05:04 PM (IST)

बटाला (बेरी): सोमवार को भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां द्वारा जिला प्रधान लखविन्द्र सिंह मंजियांवाली के नेतृत्व में किसानों ने डेरा रोड स्थित एफ.सी.आई के गोदाम के समक्ष धरना लगाया, जिसमें बड़ी संख्या में शामिल हुए किसानों ने भारत सरकार द्वारा गेहूं की खरीद के लिए जमाबंदी देने एवं फसलों की खरीद पर और सख्ती करने (जैसे नमी की मात्रा 14 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत और धूल-मिट्टी 4 प्रतिशत से 0 प्रतिशत करनी आदि शामिल हैं) के विरोध में केंद्र सरकार के विरुद्ध भड़ास निकाली।

इस मौके जिला प्रधान लखविन्द्र सिंह ने कहा कि आज साम्राज्यीय कॉर्पोरेट घरानों की तरफ से श्रमिक लोगों पर जो काले कानून मड़े जा रहे हैं, वह भारत के मेहनती लोगों के लिए मौत के वारंट से कम नहीं हैं और किसानों-मजदूरों के कंधे से कंधा मिलाकर इस देशव्यापी आंदोलन को जीत की तरफ ले जाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगी। इस मौके पर साहिब सिंह खोखर, निशान सिंह घनिए-के-बांगर, मेजर सिंह भोलेके, हरदीप सिंह, बलबीर सिंह चितौडग़ढ़, जसवंत सिंह मूधल, इन्द्र सिंह गौंसल आदि उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News