Moosewala Murder से जुड़ी बड़ी खबर, गैंगस्टर गोरा ने उगले कई राज
punjabkesari.in Thursday, Jun 16, 2022 - 09:47 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई से लगातार पूछताछ जारी है। इसके साथ ही गैंगस्टर गुरप्रीत गोरा को होशियारपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर खरड़ लाया गया जिससे कई घंटों तक पूछताछ की गई। इस दौरान गैंगस्टर गोरा ने कई अहम राज उगले हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई, गैंगस्टर गुरप्रीत गोरा व कनाडा में बैठा गोल्डी बराड़ काफी समय से एक दूसरे बातचीत करते रहे थे। गैंगस्टर गोरा गोल्डी बराड़ से लगातार सम्पर्क में था। पुलिस गोरा की कॉल डिटेल खंगालने में लगी हुई है। पूछताछ के बाद गोरा को खरड़ से वापस होशियारपुर जेल भेज दिया है। यह पता चला है कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई है।
आपको बता दें इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई और गुरप्रीत गोरा को आमने- सामने बिठा कर कई घंटों तक पूछताछ की गई। बिश्नोई और गोरा से सी.आई.ए. स्टाफ, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम और एस.आई.टी. (सिट) की टीम के अफसर इनसे लगातार पूछताछ कर रहे हैं। लॉरेंस से लगातार पूछताछ जारी है वह कई सवालों के बिल्कुल खामोश है जवाब नहीं दे रहा। बता दें बिश्नोई ने पूछताछ दौरान गुरप्रीत गोर का नाम लिया जिसके बाद पंजाब पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंड पर लाई थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here