Jalandhar के शनि गांव को लेकर बड़ी खबर
punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 04:28 PM (IST)

पंजाब डेस्क(भाखड़ी): जालंधर के फिल्लौर इलाके में सतलुज दरिया के किनारे पड़ते शनि गांव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार शनि गांव का इलाका पूरी तरह से डूब गया है। वहां पर रखी गई गायों को रेस्क्यू कर लिया गया है और उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया है।
उधर, फिल्लौर के ही गांव कड़ियाना, फांबड़ा, रसाड़ा, रैपुर, सल्कियाना, पवाड़ी आदि गाँव भी बाढ़ के पानी की चपेट में आ गए हैं। इन गांवों के करीब 1500 से अधिक खेत पूरी तरह से तहस-नहस हो गए हैं। गांव के लोगों का कहना है कि पहले भी बाढ़ आती रही है लेकिन इस बार पानी की मात्रा अधिक रही।