करतारपुर कुकर्म मामले में बड़ा खुलासा, विदेश भागने की फिराक में था आरोपी
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 04:16 PM (IST)

जालंधर : करतारपुर में नाबालिग बच्चे से कुकर्म मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि अगर यह मामला सामने में न आता तो आरोपी गिरीश अग्रवाल, जोकि जिम का मालिक है, अब तक विदेश भाग चुका होता। दरअसल आरोपी ने विदेश जाने के लिए टिकट भी बुक करवा ली थी और कनाडा भाग जाने की फिराक में था, लेकिन ऐन मौके पर मामला सामने आ जाने पर आरोपी पर शिकंजा कस लिया गया। थाना नं. 8 की पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करवाएगी। वहीं वीडियो बनाने वाले आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी का करतारपुर में जिम है तथा वह वहां पर लोगों को ट्रेनिंग देता है। जिक्रयोग्य है कि आरोपी ने एक होटल में नाबालिग बच्चे से कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था और इतना ही नहीं इस दौरान आरोपी के अन्य साथी ने उसकी वीडियो भी बना डाली। जिसके बाद मामला मीडिया में सामने आने के बाद उक्त आरोपी व उसके साथी पर शिकंजा कसा गया है।