गैंगस्टरों के Encounter बारे पंजाब DGP ने किए बड़े खुलासे, मीडिया को दी ये जानकारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 03:25 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करने वाले शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत कूसा का गत दिन एनकाऊंटर कर दिया गया। इस एनकाऊंटर बारे पूरी जानकारी देते हुए पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि इस बारे पूरी डिटेल मुख्यमंत्री भगवंत मान को दी गई कि एनकाऊंटर में किस अफसर की भूमिका रही और यह कैसे किया गया।

डी.जी.पी. ने कहा कि  जल्द ही गैंगस्टरों और नशों का पंजाब से पूरी तरह खात्मा कर दिया जाएगा।  एनकाऊंटर दौरान एक AK-47 और एक पिस्तौल के अलावा बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए है, इस संबंधित जांच चल रही है। मारे गए शूटरों के पाकिस्तान भागने की फिराक में होने बारे डी.जी.पी. ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है। जो ak-47 बरामद की गई है, पूरा शक है कि वो वहीं AK-47 हैं जो सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में इस्तेमाल की गई थी पर अभी इसे फोरैंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद ही असल सच पता चल सकेगा।  डी.जी.पी. ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का सिर्फ एक शूटर दीपक मूंडी फरार है, जिसे जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News