Budget 2025 को लेकर राज्यसभा सदस्य विक्रमजीत साहनी का बड़ा बयान
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 08:44 PM (IST)
चंडीगढ़/जालंधर : केंद्रीय सरकार द्वारा आज पेश किए गए बजट पर बात करते हुए पंजाब से राज्य सभा सदस्य डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने मांग की कि बजट में चमड़े, जूतियों और खिलौनों के लिए फोकस एरिया के साथ-साथ लुधियाना और जालंधर के उद्योगों के लिए साइकिल, होजरी, टेक्सटाइल और खेल सामग्री के लिए भी फोकस एरिया प्रदान किया जाना चाहिए।
डॉ. साहनी ने आगे मांग की कि पंजाब के लैंडलॉक्ड स्वभाव के कारण हवाई कार्गो सुविधाओं के अपग्रेडेशन में मोहाली और अमृतसर हवाई अड्डों को शामिल किया जाना चाहिए और इन हवाई अड्डों से कार्गो उड़ानें तुरंत शुरू की जानी चाहिए। डॉ. साहनी ने आगे कहा कि सरकार द्वारा दालों और तेल बीजों के लिए 100% खरीद गारंटी एक स्वागत योग्य कदम है, लेकिन सरकार को मक्की, बाजरा जैसी अन्य एम.एस.पी. घोषित फसलों की भी जरूरत की मात्रा में खरीद करनी चाहिए।