बॉडी-बिल्डर Ghuman की अंतिम विदाई पर बहन का बुरा हाल, देखकर नम हुई सबकी आंखें
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 02:53 PM (IST)

जालंधरः मशहूर बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुम्मण का गत दिवस अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान उन्हें दो बार हार्ट अटैक आया, जिसके बाद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
घुम्मण के निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है। आज दोपहर 3 बजे मॉडल टाउन शमशानघाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम यात्रा के लिए उनकी गाड़ी को विशेष रूप से सजाया गया है और उस पर वरिंदर घुम्मण के पोस्टर लगाए गए हैं। अंतिम यात्रा से पहले परिवार में माहौल बेहद गमगीन है। वरिंदर की बहन अपने भाई का चेहरा आखिरी बार देखने के लिए बार-बार रो पड़ीं। उनके आंसुओं ने मौजूद हर शख्स को भावुक कर दिया।
गौरतलब है कि बाडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन के 2027 में विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी और उन्होंने यह बात स्वीकार भी की थी कि वह 2027 में चुनाव लड़ेंगे। घुम्मन को शाकाहारी बाडी बिल्डर के तौर पर जाना जाता था और दुनिया के वह इकलौते ऐसे बाडी बिल्डर थे, जो शाकाहारी रहकर बाडी बिल्डिंग की दुनिया में बडा़ नाम कमा रहे थे।