नाभा में बॉडी बिल्डर की तेजधार हथियारों से हत्या

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 10:09 PM (IST)

नाभा(जैन, गोयल): मालेरकोटला रोड पर गांव ढींगी के नजदीक गत रात्रि अज्ञात लोगों ने 35 वर्षीय बॉडी बिल्डर समशाद खान की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। डी.एस.पी. बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि समशाद खान गांव हरिगढ़ का रहने वाला था और यहां बौड़ां गेट में लोहे की दुकान करता था। 

रात दुकान बंद करके गांव जा रहा था कि हमलावरों ने उसका कत्ल कर दिया। लाश को सिविल अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। थाना सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया परन्तु अभी तक किसी भी कातिल का सुराग नहीं मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News