पाक के साथ दोस्ती की कैप्टन ने की वकालत,साथ ही दी चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 03:12 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पाकिस्तान के साथ दोस्ती की वकालत करते कहा कि दोनों देशों की तरक्की के लिए यह जरूरी है। इसके साथ ही कैप्टन ने चेतावनी देते कहा कि सिख फार जस्टिस (एस.एफ.जे.) जैसी ताकतों को किसी भी सूरत में भारत की शान्ति भंग नहीं करने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री बरर्घिम में श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को लेकर प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर रहे थे। मीडिया के साथ बातचीत करते मुख्यमंत्री कैप्टन ने एस.एफ.जे. को एक कट्टर आतंकी संगठन बताया। कैप्टन ने पिछले कुछ सालों दौरान आंतकवाद संबंधित गिरफ्तारियां और हथियारों की बरामदगी का जिक्र करते कहा कि इससे एस.एफ.जे. के इरादे साफ जाहिर होते हैं। इनके इरादों को धूल चटाने के लिए पंजाब और भारत सरकार तैयार हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News