कार सवारों ने युवक को किया अगवा, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 10:21 AM (IST)

गुरदासपुर : गुरदासपुर से संबंधित गांव हल्ला से एक नौजवान के अगवा होने का मामला सामने आया है। सिविल अस्पताल में उपचाराधीन कृश शर्मा ने बताया कि वह कल गांव हल्ला में अपने दोस्त के पास गया था जब वापस आ रहा था तो उसके पीछे एक स्विफ्ट गाड़ी लगी। उसमें से उतरे नौजवानों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर किडनैप कर लिया और फिर उसकी मारपीट की। इस दौरान उसे किसी और जगह पर ले जाया जा रहा था और रास्ते में एक नाके दौरान जब पुलिस चैकिंग कर रही थी तो उसने अपने बचाव के लिए शोर मचाया, जिस कारण मौके पर पुलिस ने उक्त आरोपियों को काबू कर लिया।
इसके बाद उसे गुरदासपुर में लाकर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उसने बताया कि उक्त आरोपियों की उसे पूरी पहचान है और उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते ऐसा किया है। दूसरी तरफ मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. सुखपाल सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक नौजवान को कुछ लोगों की तरफ से किडनैप करके उसकी मारपीट की है। आरोपियों को पुलिस की तरफ से गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित के बयान ले कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here