फल विक्रेता के कत्ल का मामला, वारदात में शामिल आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 11:25 AM (IST)

जगराओं : गत दिवस फल विक्रेता के कत्ल के मामले में जगराओं पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रैस कान्फ्रैंस में लुधियाना देहाती के एस.पी. हरिन्द्रपाल सिंह परमार ने बताया कि यह घरेलू क्लेश का मामला है। फलों का काम करने वाला प्रकाश सिंह शराब पीने का आदी था और शराब पीकर अपनी पत्नी व बेटी को परेशान करता था जिससे तंग आकर उसकी पत्नी गुरमीत कौर ने अपने भतीजे गगनदीप प्रकाश सिंह व भतीजे के दोस्त रामदास सिंह साथ मिलकर योजना बनाकर कत्ल करने की बात कही।
डी.एस.पी. सतविन्द्र सिंह विर्क ने बताया कि गुरमीत ने अपने भतीजे और उसके दोस्त को शाम को ही जगराओं बुलाया था और सारी कथा बताई। प्रकाश साथ बैठकर आरोपियों ने शराब पी और बाद में प्रकाश का गला घोंटकर कत्ल कर दिया। डी.एस.पी. ने बताया कि रिमांड के पहले दिन ही गुरमीत ने पुलिस को अपनी योजना व वारदात बारे बता दिया जिस पर पुलिस ने गगनदीप सिंह उर्फ गुरप्रीत सिंह उर्फ गांधी पुत्र करनैल सिंह वासी गांव रोशियाना, थाना मलोद जिला लुधियाना को गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी दोस्त रामदास जोकि उसी के गांव का है, को भी काबू किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी अपने गांव से मोटरसाइकिल पर जगराओं आए थे, अभी तक मोटरसाइकिल बरामद नहीं हुआ है।
हत्यारोपी गुरमीत कौर बोली- अपने किए पर कोई पछतावा नहीं लेकिन बच्ची की चिंता
जब पुलिस द्वारा कातिल पत्नी को पत्रकारों के सामने पेश किया तो गुरमीत कौर ने कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं हैं। वह अपने पति से बहुत दुखी थी। वह उसे परेशान करता था। आधी रात को घर से बाहर निकाल देता था। अच्छी तरह से रोटी भी खाने को नहीं देता था वह अन्य लोगों के घरों में सफाई का काम करवाता था। गुरमीत कौर ने रोते हुए कहा कि उसे सिर्फ अपनी बच्ची के भविष्य की चिंता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here