नशा तस्करों को रिश्वत लेकर छोड़ने का मामला, ASI से पूछताछ दौरान हुए खुलासे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 10:56 AM (IST)

लुधियाना: ए.एस.आई. जरनैल सिंह नशा तस्कर से 70 हजार रिरश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कई अहम बातें सामने आई हैं जिसका खुलासा किया गया है। इस दौरान ए.एस.आई. का डोप टेस्ट करवाया गया जिसमें वह फेल हुआ। बता दें कि जिस थाने में ए.एस.आई. पुलिस तैनात था वहां से पुलिस को चिट्‌टा व इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिला है। जांच में यह भी सामने आया है कि ए.एस.आई. के पास आय से अधिक जायदाद है। गांव धनांसु में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है और बैंक खाते में 25 लाख रुपए नकद है। 

नशा तस्करों को छोड़ने की एवज में 70 हजार रुपए रिश्वत लेने के मामले में थाना शिमलापुरी के अधीन पड़ती बसंत पार्क पुलिस चौकी के इंचार्ज जरनैल सिंह का 4 दिन का रिमांड खत्म होने पर अदालत ने उसे जेल भेज दिया है। इस उक्त मामले में ड्रग पेडलर अमृतपाल सिंह चीनू और परविंदर कुमार उर्फ ​​विक्की धवन को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी जरनैल सिंह की पुलिस के हाथ जो प्रॉपर्टियों की डिटेल सामने आई है, जिसमें पता लगाया जा रहा है वह कब और कैसी बनाई गई है उसकी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। वहीं, थाना शिमलापुरी के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी जरनैल सिंह ने जिन नशा तस्करों से 70 हजार रुपए रिश्वत ली थी पूछताछ में उसकी रिकवरी करवाने में आनाकानी करता रहा लेकिन पुलिस अपने स्तर पर अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है जो इसके नैटवर्क में नशा बेचने में संलिप्त थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News