मामला 350 Crore रुपए की Drug Money विदेश भेजने का, आरोपी बाप-बेटे ने किए बड़े खुलासे

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 10:51 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): पाकिस्तान व अफगानिस्तान के नशा तस्करों को ड्रग मनी ट्रांसफर करने के आरोप में पकड़े गए लुधियाना के एक्सपोर्टर मनी कालरा को पुलिस ने ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया। आरोपी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जेल से प्रोडक्शन वॉरंट पर लाकर आरोपी अक्ष्य छाबड़ा के मामले में पूछताछ करेगी जिसमें विभाग ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। नारकोटिक्स सेल के डी.एस.पी. उदय सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान  लुधियाना की कुछ फर्मों के बारे में पता चला है जिसे लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हुए हैं।

चंदन ने किया था खुलासा

पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में 6 आरोपियों को पकड़ा था जिसमें से एक आरोपी चंदन ने उक्त आरोपी मनी कालरा व उसके पिता सुरेंदर कालरा के बारे में बताया था जिसकी निशानदेही पर आरोपी मनी कालरा को नेहरू पैलेस दिल्ली से काबू किया गया और उससे पूछताछ की गई। जबकि सुरेंदर कालरा व मनी कालरा को एन.सी.बी. ने पहले ही भगौड़ा करार दिया हुआ है। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी चंदन ऑस्ट्रेलिया के मेलर्बोन सिटी में बैठे नशा तस्कर सिमरन के इशारे पर काम कर रहा है और पाकिस्तान के तस्कर अरीफ डोगर के साथ उनके संबंध हैं। इन तस्करों व मनी कालरा के बीच आरोपी चंदन एक कड़ी का काम कर रहा था। मनी कालरा ही इनकी ड्रग मनी को आगे भेजता था। आरोपी चंदन ने हाल में ही इस मामले में 6 लाख 50 हजार रुपए आरोपी मनी कालरा को ट्रांसफर करने के लिए दिए थे।

तीन बार मंगवा चुका है विदेश से हेरोइन की खेप

पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी मनी कालरा ने हवाला काम के लिए कई बोगस फर्में खोली हुई थीं जोकि उसका पिता व भाई दुबई में बैठ कर ऑपरेट कर रहे थे। इतना ही नहीं ड्रग मनी के साथ-साथ इन आरोपियों ने विदेश से सामान निर्यात करने की आड़ में हेरोइन की तीन बार खेप भी मंगवाई थी जिसे लेकर विभाग की तरफ से जांच की जा रही है। यह खेप इन आरोपियों ने किन-किन लोगों को सप्लाई की है। इस बात को लेकर भी जांच की जाएगी कि आरोपियों के ऑस्ट्रेलिया में बैठे और पाकिस्तान में बैठे किन तस्करों के साथ संबंध हैं और उन्हें कितनी ड्रग मनी भेजी गई है। आरोपियों के पंजाब, दिल्ली व अन्य राज्यों में हेरोइन तस्करी में शामिल तस्करों से संपर्कों को लेकर भी पता लगाया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि विभाग को जांच के दौरान मनी कालरा से एक डायरी भी मिली है जिसमें आरोपी की बोगस फर्मों व उसके तस्करी के संपर्कों के बारे में पता लगा है। इन कंपनियों के ज़रिए ही मनी, उसका भाई व पिता ड्रग मनी ट्रांसफर करते थे। इस बात की जांच की जा रही है कि आरोपियों ने किन लोगों के नाम से कंपनियां खोली थीं और इन लोगों का आरोपियों के साथ क्या संबंध है। फिलहाल आरोपी मनी कालरा की गिरफ्तारी के बाद लुधियाना के कुछ हवाला कारोबारी अंडरग्राउंड हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News