सीबीएसई ने शुरू की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, स्कूलों को जारी किए ये निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 10:42 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सैकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। इस श्रंखला में जहां बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में करवाने की घोषणा कर दी थी, वहीं अब परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स) जमा करने का निर्देश जारी कर दिया है। 

सीबीएसई की ओर से जारी सूचना के अनुसार सभी स्कूलों को 14 अगस्त से 13 सितंबर तक ऑनलाइन एलओसी भरने का समय दिया गया है। वहीं लेट फीस के साथ स्कूल 14 से 22 सितंबर तक एलओसी भर सकेंगे। बोर्ड ने स्कूलों को निर्धारित समय के अंदर ही आवश्यक विवरण अपलोड करने का निर्देश दिया है। वहीं, 10वीं और 12वीं में विषय बदलने के लिए विद्यार्थियों को 31 अगस्त तक क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन करना होगा। इसके बाद ही स्कूल विषय में बदलाव करेगा।
 जानकारी के मुताबिक परीक्षा का आयोजन फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में किया जाएगा। सबसे पहले उन विषयों की परीक्षा होगी जिसमें छात्रों की संख्या कम होगी। वहीं मुख्य विषयों की परीक्षा 20 फरवरी से अप्रैल के पहले सप्ताह तक आयोजित की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News