नेशनल हाईवे पर मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 12:22 PM (IST)

समराला (विपन): पंजाब भर में नशे में धुत युवाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आज लुधियाना-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर समराला बाईपास के पास देखने को मिला जिसने अफरा-तफरी मचा दी। हाईवे पर 3 युवक नशे की हालत में सड़क किनारे बेसुध पड़े मिले, जिनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है। इनमें से एक युवक समराला के गांव बोंदाली का रहने वाला है और 2 युवक चंडीगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता परमजीत सिंह ढिल्लों अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस और पुलिस को सूचित किया गया।
समराला पुलिस ने तुरंत तीनों युवकों को सिविल अस्पताल समराला में भर्ती कराया। ढिल्लों ने कहा कि यह समराला के लिए बुरा संकेत है कि ये युवक चंडीगढ़ से नशा लेने आए हैं। वहीं, एक लड़के की मां ने बताया कि उनके बेटे के साथ वाले युवक ने बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल 2500 रुपय में बेची थी, वह भी चोरी की न हो। इसकी पुलिस से जांच कराई जानी चाहिए। लड़के की मां ने बताया कि आज उसका बेटा 4 दिन बाद घर आया और उसके पीछे ही 2 युवक उसके घर आ गए।
उन्होंने कहा कि उन्होंने 2500 की मोटरसाइकिल बेच दी है और उसके बेटे को अपने साथ ले गए। इसके बाद उसे फोन आया कि उनका बेटा सड़क पर गिरा पड़ा है। एस.एच.ओ. समराला ने कहा कि उन्हें पता चला कि 3 युवक नशे की हालत में सड़क पर गिरे पड़े हुए हैं। उन्होंने तीनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। उनका कहना है कि वह जांच कर रहे हैं कि उक्त युवक ने चिट्टा या कोई अन्य नशा किया था या नहीं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने 2500 की मोटरसाइकिल बेच दी है और उसके बेटे को अपने साथ ले गए। इसके बाद उसे फोन आया कि उनका बेटा सड़क पर गिरा पड़ा है। एस.एच.ओ. समराला ने कहा कि उन्हें पता चला कि 3 युवक नशे की हालत में सड़क पर गिरे पड़े हुए हैं। उन्होंने तीनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। उनका कहना है कि वह जांच कर रहे हैं कि उक्त युवक ने चिट्टा या कोई अन्य नशा किया था या नहीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here