Ludhiana : विवाह पैलेसों से परेशान कॉलोनीवासी पहुँचे पुलिस चौकी, लगाई शिकायतों की झड़ी
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 08:07 PM (IST)
लुधियाना (गणेश) : ठाकुर कॉलोनी के लोगों ने इलाके में स्थित विवाह पैलेसों के वैलेट और स्टाफ पर अवैध पार्किंग, जबरन प्रवेश, लापरवाह ड्राइविंग और कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी है। निवासियों का प्रतिनिधिमंडल ललटन पुलिस चौकी पहुँचा, जहाँ उन्होंने इंचार्ज को विस्तृत शिकायत पत्र सौंपा।
अवैध पार्किंग और शोर-शराबे से परेशान निवासी
कॉलोनीवासियों ने बताया कि विवाह आयोजनों के दौरान मेहमानों की गाड़ियाँ कॉलोनी की गलियों में बिना अनुमति पार्क कर दी जाती हैं, जिससे अक्सर रास्ते जाम हो जाते हैं। देर रात तक होने वाला शोर-शराबा भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है।
देर रात गलत तरह के गाने, परिवारों की नींद खराब
निवासियों ने शिकायत में यह भी लिखा है कि “देर रात तक ऊँची आवाज़ में गलत तरह के गाने बजाए जाते हैं, जिससे आसपास की सोसाइटियों में रहने वाले परिवार, बच्चे और बुजुर्ग गंभीर रूप से disturb होते हैं।”
शिकायत में बताया गया है कि शादी-समारोहों के बाद कॉलोनी में बीयर की बोतलें, डिस्पोज़ेबल सामान और कचरा फैला दिया जाता है। वैलेट ड्राइवर तेज़ रफ़्तार में गाड़ियाँ चलाते हैं, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। लोगों ने मांग की है कि इलाके अवैध पार्किंग और जबरन प्रवेश पर रोक लगाई जाए और विवाह पैलेसों को स्पष्ट निर्देश जारी हों तथा
तेज़ रफ़्तार व कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई हो।
गार्डों से बदसलूकी और जबरन प्रवेश का आरोप
25 नवंबर की रात वैलेट स्टाफ द्वारा गार्डों से बदसलूकी और डराने-धमकाने की घटना सामने आई है। विरोध के बावजूद स्टाफ ज़बरदस्ती कॉलोनी में घुस गया। अगले दिन 26 नवंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैरिकेड भी नुकसान पहुँचाया, जिसे निवासी सुनियोजित हरकत मान रहे हैं।
पुलिस का बयान
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एएसआई सुखविंदर सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर जो भी आवश्यक कार्रवाई बनती है, वह संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ की जाएगी।”


