Ludhiana: दुकान में लगी भीषण आग, हर तरफ छाया धुएं का गुब्बार

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 12:23 AM (IST)

लुधियाना (राज): घुमार मंडी चौक के पास स्थित सड़क पर एक रैडीमेड बैग्स की दुकान में देर शाम अचानक भीषण आग भड़क उठी। जानकारी के मुताबिक आग करीब रात 9 बजे के आसपास लगी जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

दुकान मालिक के अनुसार आग लगते ही उसने तुरंत दमकल विभाग को कई बार फोन किए, परंतु दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचने में करीब 40 से 45 मिनट का समय लग गया। इसके कारण आग और ज्यादा फैल गई। बाद में दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब पौने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मालिक ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में बिजली विभाग द्वारा इलाके में तारें बदलने का काम चल रहा था जिससे उन्हें शक है कि हादसा उसी के चलते हुआ होगा। फिलहाल दुकान में हुए नुकसान का सही आकलन अभी नहीं किया जा सका है। दमकल विभाग और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News