मातम में बदली खुशियां, DJ पार्टी दौरान चली गोली से नौजवान की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 01:45 PM (IST)

पट्टीः यहां के नजदीकी गांव चूसलेवड़ में गत रात डी.जी. पार्टी के दौरान चली गोली से एक नौजवान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चूसलेवड़ के पूर्व सरपंच रसाल सिंह के घर हुए पौत्रे की खुशी में डी.जी. पार्टी रखी थी। इसी दौरान डांस करते समय किसी व्यक्ति द्वारा गोली चला दी गई, जो कि नौजवान के सिर पर लग गई ।

सिर में गोली लगने के कारण व्यक्ति घायल हो गया, जिसे एक प्राईवेट अस्पताल में लाया गया पर हालत गंभीर होने के कारण उसे अमृतसर रैफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News