पंजाब में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 199 और मौतें, 10,078 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 09:22 AM (IST)

जालंधर(रत्ता) : पंजाब में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को 199 और लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को भी एक ही दिन में 217 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य में अब तक 11,112 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 10,078 लोगों की हालत क्रिटीकल बनी हुई है। ये सभी मरीज लैवल-3 के हैं और इन्हें ऑक्सीजन और वैंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
 
राज्य भर से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को 8254 और लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। अब तक 4,67,534 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से करीब 80 हजार एक्टिव मरीज है, जिनमें हजारों मरीज अस्पतालों में दाखिल है और हजारों होम आइसोलेट हैं। 10 हजार लोगों की हालत क्रिटीकल होने के बावजूद पंजाब को मांग के अनुसार ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं मिल रही है तथा ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की सांसों की डोर टूट रही है। हालत यह है कि अब रोजाना दो सौ के करीब मरीजों की मौत होने लगी है। एक अनुमान के अनुसार लैवल-2 के मरीज को रोजाना 1000 लीटर के करीब ऑक्सीजन की जरूरत है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ हुई मीटिंग में मुख्यमंत्री कैप्टन 
अमरेंद्र सिंह ने केंद्र से 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की तत्काल मांग की है।   

लुधियाना में 37 लोगों की मौत, 9 दूसरे जिलों के
सोमवार और मंगलवार को लुधियाना में क्रमश: 30-30 लोगों की मौत के बाद बुधवार को कोरोना का तांडव जारी रहा और 37 लोगों की मौत की सूचना मिली है। मैडिकल बुलेटिन के मुताबिक इन 37 लोगों में से 9 लोग बाहरी जिलों से संबंधित है। इसी तरह बङ्क्षठडा में भी मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को भी 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि मंगलवार को 27 और सोमवार को 19 लोगों की मौत हो गई थी। इसी तरह पटियाला में भी आज 20 लोगों की मौत हो गई।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News