जीरा शराब फैक्ट्री को फिलहाल राहत नहीं, नजदीकी गांव के भूजल में मिला यह खतरनाक Chemical
punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 08:49 AM (IST)

फिरोजपुर: जीरा शराब फैक्टरी को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र लिख कर शराब फैक्टरी के खिलाफ बनती कार्रवाई करने को कहा है। केंद्रीय बोर्ड ने यह पत्र उस रिपोर्ट के आधार पर जारी किया है, जिसमें फैक्टरी की जांच-पड़ताल के दौरान काफी खामियां पाई गई हैं।
रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात यह है कि जांच-पड़ताल के दौरान फैक्टरी के नजदीक गांव रतोल रोही के भूजल में साइनाइड होने के प्रमाण मिले हैं। गांव के बोरवैल में 0.2 एम.जी./एल की मात्रा पाई गई है, जो तय मानक से चार गुना अधिक है। इसी कड़ी में नजदीकी गांव महींवाला के 250 मीटर तक गहराई वाले बोरवैल में सिलेनिमय, मैंगनीज और आयर्न जैसे तत्व तय मात्रा से अधिक पाए गए हैं। खास बात यह है कि फैक्टरी के अंदर 2 बोरवैल में आर्सेनिक, मैंगनीज, सिलेनियम, लेड, निक्कल, कॉपर, आयर्न, क्रोमियम जैसे तत्व बहुत ज्यादा मात्रा में पाए गए हैं। इन बोरवैल का जब सैंपल लिया गया, तो बोरवैल का पानी काला निकला। कई तत्व ऐसे पाए गए, जो निर्धारित मानक की तुलना 11-12 फीसदी अधिक हैं। पत्र में लिखा गया है कि फैक्टरी में 10 बोरवैल व 6 पेजोमीटर पाए गए। फैक्टरी के प्रतिनिधियों ने 4 बोरवैल व 2 पेजोमीटर की अनुमति होने का दावा किया लेकिन इनकी अनुमति का दस्तावेज भी प्रतिनिधि पेश नहीं कर पाए। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में इस फैक्टरी को बंद करने का ऐलान किया था।
रिवर्स बोरिंग का अंदेशा, हो सकता है ‘दूषित इलाका’ घोषित
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपने पत्र में लिखा है कि शराब फैक्टरी में दो बोरवैल का भूजल इतना घातक है कि इसका अध्ययन करना जरूरी है ताकि इसे दूषित इलाका घोषित किया जा सके। बोर्ड ने यह आशंका इसलिए जताई है कि फैक्टरी के तीन बोरवैल का पानी तय मानकों पर खरा उतरता है जबकि उसी फैक्टरी के दो बोरवैल में पानी दूषित है। ऐसे में यह रिवर्स बोरिंग का मामला है, जिसके जरिए घातक कचरे को जमीन में इंजैक्ट किया गया हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here