पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की मौत से पहले की नई Video, मचा तहलका

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 10:40 AM (IST)

जालंधर (मजहर): पंजाब की सियासत से जुड़ा एक भावनात्मक मामला फिर से चर्चा में है। पंजाब के पूर्व डी.जी.पी. मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के इकलौते बेटे की मौत से पहले की एक नई वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में मृतक आकिल अख्तर अपने माता-पिता, बहन और पत्नी से माफी मांगता नजर आ रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक आकिल अख्तर की मौत बीते गुरुवार को अचानक हुई थी। जवान बेटे के निधन का गम किसी भी मां-बाप के लिए असहनीय होता है। दुख की बात यह है कि कुछ लोग अब उसकी पुरानी वीडियो को वायरल करके परिवार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मालेरकोटला के लोग भली-भांति जानते हैं कि आकिल पिछले करीब 2 दशकों से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। परिवार ने उसका इलाज पी.जी.आई. चंडीगढ़ से लेकर कई निजी अस्पतालों तक करवाया था। विशेषज्ञों के अनुसार वह गलत आदतों के कारण ‘साइकोटिक’ मानसिक स्थिति में चला गया था।

8 अक्तूबर को बनाए गए नए वीडियो में आकिल कह रहा है कि उसका परिवार बहुत अच्छा है, अगर कोई और होता तो उसे कब का घर से निकाल देता। उसने पहले वायरल वीडियो में परिवार पर लगाए गए आरोपों को “पागलपन” बताया और अपने किए पर पछतावा व्यक्त किया। वीडियो में उसकी मानसिक हालत का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह 27 अगस्त को बनाई वीडियो को “एक साल पुरानी” बता रहा है। ऐसे में जो लोग इस दर्दनाक घटना पर राजनीति कर रहे हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि ऐसा वक्त किसी के साथ भी आ सकता है। सियासत करें, पर किसी के जवान बेटे की मौत को तमाशा न बनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News