3 वर्षीय बेटे की बेरहमी से ह''''त्या करने वाले पिता का बड़ा खुलासा, सामने आया पूरा सच
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 12:39 PM (IST)

तरनतारन : बीते दिनों एक पिता द्वारा अपने 3 वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के पीछे क्या कारण था, पुलिस इसका कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे सकी। शुक्रवार को पुलिस द्वारा आरोपी पिता को माननीय अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि इस दौरान पुलिस हिरासत में 1 टी.वी. चैनल के पत्रकार द्वारा आरोपी की ली गई विशेष इंटरव्यू ने लॉ एंड आर्डर की धज्जियां उड़ा कर रख दी हैं। इसके बाद अब एस.एस.पी. द्वारा संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी शुरु कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार अंग्रेज सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी रैशियाना द्वारा अपने 3 वर्षीय बेटे गुरसेवक सिंह की रस्सी से गला दबाते हुए बेरहमी से हत्या कर दी थी, इसके बाद में पिता अंग्रेज सिंह ने अपने बेटे का शव नहर में फैंक दिया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद पिता ने पुलिस को गुमराह करते हुए अपने बेटे के अगवा होने का नाटक रचा। जब पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की तब असल सच्चाई सामने आई। पुलिस ने पहले आरोपी पिता को गिरफ्तार किया, बाद में गुरसेवक सिंह का शव बरामद किया। माननीय अदालत द्वारा दिए गए रिमांड के दौरान पुलिस की तरफ से मीडिया को हत्या के कारण संबंधित कोई भी जानकारी विस्तार से नहीं दी गई।
रिमांड खत्म होने के बाद शुक्रवार को थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस द्वारा आरोपी को माननीय अदालत में पेश करने से पहले 1 निजी टी.वी. चैनल के पत्रकार को पुलिस हिरासत में करवाई गई इंटरव्यू ने लॉ एंड आर्डर की धज्जियां उड़ा कर रख दी हैं। वहीं पुलिस सुरक्षा इंतजामों की भी पोल खोल दी है। पत्रकार को दी गई इंटरव्यू में आरोपी ने बताया कि उसने अपने बेटे की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह अपने बेटे की अच्छी परवरिश नहीं कर सकता था। उसने बताया कि वह अपने बेटे के साथ बहुत प्यार करता था, परंतु अचानक उसकी आंखों पर पर्दा पड़ गया। इसके कारण उसने अपने बेटे की हत्या कर दी। आरोपी पिता ने कहा कि वह दिहाड़ी करता है। उसके पास मुश्किल से 2 किल्ले जमीन है। कुछ दिन पहले वह घर आया था तो बेटे ने कहा कि वह भी दिहाड़ी करेगा। इसके बाद उसका दिमाग खराब हो गया। वह अपने बेटे से बहुत प्यार करता है पर यह बात बार-बार उसके दिमाग में आती रही कि उसके बेटा दिहाड़ी करेगा। पहले वह खुद मरने की कोशिश कर रहा था। बाद में उसने बेटे को मार दिया। फिलहाल माननीय अदालत द्वारा आरोपी को ज्युडिशियल जेल भेज दिया गया है।
इंटरव्यू के बाद जिले के एस.एस.पी. द्वारा मामले की जांच करने संबंधित डी.एस.पी. रविशेर सिंह को आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.पी. इंवेस्टिगेशन विशालजीत सिंह ने बताया कि पुलिस हिरासत में मीडिया इंटरव्यू करवाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच करवाने व एक्शन लेने संबंधित तैयारी शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले संबंधी डी.एस.पी. रवि शेर सिंह को मामले की रिपोर्ट देने के लिए बोला गया है जिसमें आगे की कार्रवाई एस.एस.पी. द्वारा की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here