मोदी खाने का विरोध करने वाली डाक्टर गुरप्रीत की संदिग्ध हालत में मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 01:20 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): अमृतसर में मोदी खाने का विरोध करने वाली डाक्टर गुरप्रीत कौर की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंधी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डाक्टर गुरप्रीत की तरफ से 'तेरा तेरा' नाम की एक सामाजिक संस्था भी खोली गई थी, जिसमें उसने कहा था कि वह लोगों की मदद करेगी परन्तु अचानक ही उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। 

इस संबंधी जानकारी देते पुलिस अधिकारी राजविंदर कौर ने बताया कि गुरप्रीत एक क्लीनिक चलाती थी। वह पिछले 7 साल से डिप्रेशन में थी। उसका इलाज भी चल रहा था। परिवार मुताबिक पिछले कुछ दिनों से काफी डिप्रेशन में थी। उसने क्लीनिक में ही दवा खाई थी, जिसके बाद अचानक ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News

Recommended News