रोडवेज का ड्राइवर व कंडक्टर गिरफ्तार, तलाशी दौरान मिला यह अवैध सामान
punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 10:29 AM (IST)

मोहाली (संदीप) : पंजाब रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर को क्राइम ब्रांच ने भुक्की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान संगरूर निवासी चालक जसवंत सिंह (40) व मोहाली निवासी कंडक्टर गुरप्रीत सिंह (32) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 60 किलो भुक्की बरामद किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी चंडीगढ़ से जयपुर रूट पर बस चलाता था। इस बीच वे जयपुर से भुक्की की खेप लाकर चंडीगढ़, मोहाली, संगरूर और खरड़ में सप्लाई करते थे। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-36 थाना पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया है। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है। जांच में पुलिस यह पता लगाएगी कि आरोपी जयपुर में खेप कहां से और किससे लाता था और किसे सप्लाई करता था। कब से सरकारी बस में यह तस्करी कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर गुरजीवन सिंह की निगरानी में क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को सेक्टर-43 बस स्टैंड के पास इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान बस स्टैंड के पीछे वन क्षेत्र में 2 व्यक्ति कुछ ले जाते हुए दिखे। पुलिस ने शक के आधार पर रोककर उनसे पूछताछ की तो उसने खुद को पंजाब रोडवेज का ड्राइवर व कंडक्टर बताया। पुलिस ने इनके पास से 60 किलो अफीम बरामद की, जिसे ये सप्लाई करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी जयपुर से 2800 रुपये प्रति किलो की दर से भुक्की लाते थे और यहां लाने के बाद उसे चंडीगढ़, मोहाली, संगरूर और खरड़ में 4 से 5 हजार रुपए प्रति किलो की दर से बेचते थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here