Indo Pak बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ, BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 03:15 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले के अधीन आती भारत पाक सीमा को पार कर गत देर रात्रि पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा 1 बार फिर से दस्तक दे दी गई जिसको नीचे फेंकने के लिए सरहद पर तैनात बीएसएफ द्वारा करीब 2 दर्जन राउंड फायर करते हुए 2 एलिमिनेशन बम भी चलाए गए। कुछ समय बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ वापिस चला गया
     
 जानकारी के अनुसार जिले के अधीन आती भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ खलड़ा सेक्टर के अधीन आते बी.ओ.पी वा तारा सिंह की कंटीली तार को पार कर बीती देर रात पाकिस्तानी ड्रोन दाखिल हो गया।ड्रोन की हरकत को देखते हुए सरहद पर पिलर नंबर 140 / 2 पर तैनात  बीएसएफ की 103 बटालियन द्वारा ड्रोन को नीचे फेंकने के लिए करीब 2 दर्जन राउंड फायर करते हुए 2 इल्युमिनेशन बम्ब भी चलाए गय। ड्रोन की आवाज सुनकर गांव वासी जाग उठे जिनमें सहम भरा माहौल देखने को मिला। कुछ समय बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया। इस बाबत बीएसएफ और थाना खालड़ा की पुलिस द्वारा बुधवार सुबह से लेकर तलाशी अभियान जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News