बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, Border पर एक बार फिर हुई Drone की दस्तक

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 01:41 PM (IST)

तरनतारन (रमन): पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय क्षेत्र में दस्तक देने का सिलसिला जारी है। एक बार फिर बार्डर पर ड्रोन ने दस्तक दी है। इसका ताजा उदाहरण बीती रात देखने को मिला जब एक पाकिस्तानी ड्रोन ने जिला अंतर्गत सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में दस्तक दी। इस बीच बी.एस.एफ. की ओर से करीब 1 दर्जन राउंड फायरिंग भी की गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 09.30 बजे जिला अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के सेक्टर खेमकरण में बीओपी मियांवाला उतर के पिलर नंबर 159/13 के माध्यम से पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद ऊपर तैनात बीएसएफ की बॉर्डर 101 बटालियन हरकत में आई और करीब 1 दर्जन राउंड फायरिंग भी की गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.पी. इंवेस्टिगेशन विशालजीत सिंह ने बताया कि खेमकरण पुलिस और बी.एस.एफ. ने सीमा से सटे सभी इलाकों में संदिग्ध इलाकों को सील करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां से अब तक कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News