बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फिर भारतीय सीमा में भेजा ड्रोन
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 09:16 AM (IST)

अमृतसर: सीमा पर पाकिस्तान से हैरोइन लेकर आया ड्रोन थाना घरिंडा की पुलिस ने गांव धनोये कला के खेतों से रिकवर किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि राजविंदर सिंह गोल्डी व उसका साथी रणजीत सिंह राजा पाकिस्तानी स्मगलरों के संपर्क में है और उनसे ड्रोन के रास्ते हैरोइन की खेप मंगवाई गई है, जिस पर पुलिस ने आज सर्च आप्रेशन कर डी.जी.आई. ड्रोन बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जा शुरू कर दी है।