एक्साइज विभाग का सतलुज नदी पर बड़ा Action, हजारों लीटर लाहन व अन्य सामन बरामद

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 08:49 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : एक्साइज विभाग द्वारा सतजुल नदी के नजदीक क्षेत्र पर 2 कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई में 19 हजार लीटर लाहन बरामद की वहीं दूसरी कार्रवाई में 32 हजार लीटर लाहन पकड़ कर नष्ट की। पंजाब की नदियों के किनारे अवैध रूप से तैयार लाहन के संदर्भ में अवैध शराब की बिक्री के संकट को ध्यान में रखते हुए, एक्साइज डिप्टी कमिश्नर (पटियाला जोन) परमजीत सिंह के निर्देशों पर सतलुज नदी तल क्षेत्र में 3-4 किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया गया। 

PunjabKesari

इस कार्रवाई की अगुवाई एक्साइज ऑफिसर दीवान चंद, एक्साइज इंस्पेक्टर,  हरदीप सिंह बैंस, राजन सहगल , के साथ कई एक्साइज पुलिस और सहयोगी शामिल रहे। पहली सर्च सतलुज नदी के तट के नजदीक गांव भोलेवाल जदीद में की गई। इस दौरान लगभग 19 हजार लीटर लाहन पकड़ कर नदी से बाहर नष्ट की गई साथ ही तरपाल व डिग्गी भी बरामद की गई। इसके साथ दूसरी कार्रवाई गांव गोरसिया खान मोहमद में की गई जिसमें 32 हजार लीटर लाहन पकड़ कर नष्ट की। अधिकारियों ने बताया कि सर्च स्थल से 6 बड़े लोहे के ड्रम, 2 एल.पी.जी गैस सिलेंडर, 100 किलोग्राम लकड़ी, पलास्टिक पाइप भी बरामद की गई। अधिकारियों ने बताया कि मामले में अगली जांच जारी है।  

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News