लुधियाना में ATM लूटने की नाकाम कोशिश, वारदात CCTV में कैद
punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 01:47 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): लुधियाना के ग्यासपुरा में सुबह 3 बजकर 19 मिनट पर चोरों की तरफ से एटीएम लूटने की नाकाम कोशिश की गई। लेकिन एटीएम से छेड़छाड़ होने के बाद अलार्म बज गया जिसे सुनकर चोर फरार हो गए। हालांकि इस दौरान किसी भी नुकसान की खबर नहीं मिली है। ये पूरी वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। सीसीटीवी में साफ़ दिखाई दे रहा है तीन चोर 3 बजकर 19 मिनट पर एटीएम में पहुंचे और अलार्म बजने के कारण कुछ ही देर में फरार हो गए। फिलहाल पुलिस की तरफ से आरोपियों की पहचान की जा रही है।