तीन मंजिला इमारत को लगी भीषण आग, एक घायल, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 11:28 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): बस्ती जोधेवाल के अंतर्गत पड़ते कैलाश नगर इलाके में किराए के मकान में घरेलू गैस सिलैंडर लीक करने के कारण तिमंजिला इमारत को आग लग गई। देखते ही देखते आग की भयानक लपटों ने पूरी इमारत को घेर लिया और किराएदारों के कमरे में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा एक युवक मामूली रूप से झुलसकर घायल हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पीड़ित युवक आग की लपटों से बचने के लिए इमारत से नीचे कूद गया। ऐसे में इलाका निवासियों ने घायल युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वही हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पानी की तेज बौछारों से आग की भयानक लपटों पर काबू पाया, दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से बिल्डिंग में पड़े करीब आधा दर्जन अन्य गैस सिलैंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला।