Breaking : रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 09:33 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना में आगजनी की बड़ी घटना की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद के पास रेडीमेड दुकान में भीषण आग लगने से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई है। घटना फील्डगंज इलाके की बताई जा रही है, जहां पर रेडीमेड कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया है। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है तथा आग बुझाने के प्रयास जारी है। वहीं घटना की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई तथा मौके पर 3 गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।