Ludhiana के 5 डाक्टरों पर FIR, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 01:41 PM (IST)

लुधियाना : जिले में 5 डाक्टरों पर एफआईआर दर्ज होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार ये तीनों डाक्टर लुधियाना में प्रमुख सोफत परिवार के हैं। इन 5 डॉक्टरों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि इन डॉक्टरों ने आयकर अधिकारियों के तलाशी अभियान में बाधा डाली और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने से इनकार किया। एफआईआर में संगत रोड व कॉलेज रोड स्थित डॉ. जगदीश राय सोफत, डॉ. रमा सोफत, डॉ. अमित सोफत, डॉ. रुचिका सोफत और सिविल लाइंस स्थित डॉ. सुमित सोफत शामिल नाम हैं।
आयकर अधिकारियों को मिली धमकियां और अवरोध
बताया जा रहा है कि, इन डाक्टरों पर एफआईआर आयकर उप निदेशक अनुराग ढींडसा की शिकायत पर दर्ज की गई। शिकायत में बताया गया है कि 18 दिसंबर, 2024 को प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑफ इनकम टैक्स के आदेश के तहत किए गए तलाशी अभियान के दौरान अधिकारियों को धमकियों और असहयोग का सामना करना पड़ा।
अधिकारियों का आरोप है कि डॉक्टरों ने कई बार कानूनी कार्रवाई, जैसे यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज करने की धमकी दी और कर्मचारियों को रिकॉर्ड दिखाने से रोकने का प्रयास किया। तलाशी अभियान के दौरान, आरोपियों ने बंद कमरों और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड, ईआरपी सॉफ्टवेयर तक पहुंच देने से इनकार किया। जानकारी के मुताबिक, डॉ. रुचिका सोफत केबिन से जुड़े एक कमरे की चाबियां मांगने पर भड़क गईं, जिसमें कथित रूप से बिना हिसाब के महंगे आईवीएफ इंजेक्शन रखे गए थे। इस दौरान वहां महिला कॉन्स्टेबल और नर्स समेत कई गवाह मौजूद थे। एफआईआर में आरोप है कि डॉ. अमित और डॉ. रुचिका सोफत ने तलाशी के दौरान आक्रामक व्यवहार किया, जबकि डॉ. सुमित सोफत ने वैध वारंट होने के बावजूद, अदालती कार्रवाई की धमकी देकर जांच को रोकने की कोशिश की।
एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धारा 218, 221, 222, 224, 351 और आयकर अधिनियम की धारा 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पिछले साल दिसंबर में तलाशी हुई थी। आयकर विभाग ने 18 दिसंबर, 2024 को सोफत परिवार के 5 स्थानों पर छापेमारी की थी। यह अभियान परिवार के रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़ी कथित कर चोरी की जांच से संबंधित था। डिवीजन नंबर 8 पुलिस स्टेशन के SHO इंस्पेक्टर अमृतपाल शर्मा ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here