चूल्हे से निकली चिंगारी ने मचाया तांडव, पूरा घर जलकर राख

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 10:19 AM (IST)

फिल्लौर : घर के चूल्हे से निकली एक चिंगारी ने पूरे घर को जलाकर राख कर दिया। घर के मालिक ने बताया कि इस आगजनी में उनके घर में पड़े 85 हजार रुपए नकद एक मोटरसाइकिल और सोने चांदी के आभूषण जलकर राख हो गए। इसमें उनका 8 लाख रुपए का नुकसान हो गया। दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार सुबह नजदीकी गांव सेलकियाना के रहने वाले चौधरी मोहम्मद प्रधान ने बताया कि सुबह उठकर उनके परिवार की औरतों ने रोजाना की तरह खाना बनाया। खाना खाने के बाद वह और पारिवारिक सदस्य काम के संबंध में घर को बंद कर चले गए।

कुछ देर बाद ही उन्हें गांव वासियों का फोन आया कि उनके घर में से आग की लपटें निकल रही है। वह जैसे ही वापस आए तो मंजर देखकर दंग रह गए कड़कती धूप में आग ने हर तरफ से उनके घर को घेरा हुआ था।

उन्होंने तुरंत मदद के लिए दमकल विभाग के कार्यालय में सूचित किया। दमकल विभाग की 2 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची पर आग इतनी तेजी से फैली कि गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही पूरा घर जल कर राख में तबदील हो गया। चौधरी मोहम्मद ने बताया कि इस घटना में उन्हें 8 लाख रुपए से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि चूल्हे पर खाना बनाया, तो उसी समय चूल्हे की आग पूरी तरह से बंद नहीं हुई होगी, ऊपर से गर्मी के चलते वहां से निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News