पंजाबी की गोलियां मारकर ह*त्या, 4 साल पहले ही गया था विदेश
punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 08:27 AM (IST)

फिरोजपुर: विदेशों में पंजाबी युवकों की हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी तरह, फिरोजपुर के उगोके गांव के एक अन्य युवक लखविंदर सिंह की आज मनीला में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, बेटे की हत्या की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उचित कार्रवाई की जाए।
मृतक के पिता और परिवार वालों ने बताया कि लखविंदर सिंह (27) 4 साल पहले मनीला रोजी-रोटी के लिए गया था और दोनों पति-पत्नी वहीं रह रहे थे। उन्होंने बताया कि लखविंदर वहां फाइनेंस का काम करता था, आज सुबह जब वह काम पर जा रहा था तो रास्ते में किसी ने गोली मार दी। हत्या लूटपाट के लिए नहीं की गई, क्योंकि लखविंदर के शव के पास पैसे पड़े थे।
आशंका जताई जा रही है कि हत्या रंजिश के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि लखविंदर ने एक बार उनसे कहा था कि उसे ऐसा लगता है जैसे कोई उसकी रैकी कर रहा है और आज हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही घर में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं कि उनके बेटे की हत्या करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसके शव को पंजाब लाने में मदद की जाए।