अवैध रूप से बन रही कालोनियों पर गलाडा की बड़ी कार्रवाई, लिया यह Action

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 07:45 PM (IST)

लुधियाना : महानगर में अवैध कालोनियों पर गलाडा की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि ग्लाडा ने अवैध रूप से बन रही 5 कालोनियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए वहां पर बनाई गई सड़कों, वाटर सप्लाई लाइन व स्ट्रीट लाइट के खंबों को तोड़ दिया गया है। ग्लाडा अधिकारियों का कहना था कि उक्त कार्रवाई के बाद कालोनाइजरों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवाने के साथ रजिस्ट्री व बिजली कनेक्शन पर रोक लगाने की भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

जिक्रयोग्य है कि शहर में अवैध रूप से बनाई जा रही कालोनियों का कारोबार काफी फल-फूल रहा है, जिसके चलते कुछ कालोनाइजरों की तो चांदी हुई पड़ी है, लेकिन आज हुई ग्लाडा की उक्त कार्रवाई के बाद कालोनाइजर सकते में आ गए हैं तथा अपना-अपना बचाव करने के जुगाड़ में जुट गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News