Gangster राणा कंदोवालिया के भाई का Gun Point पर अपहरण करने की कोशिश
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 12:56 PM (IST)

अमृतसर: जिले में मृतक गैंगस्टर राणा कंदोवालिया के भाई का अपहरण होने की खबर सामने आई है। मृतक गैंगस्टर राणा कंदोवालिया के छोटे भाई जसकीरत सिंह लाला को पंजाब के अमृतसर जिले के मुरादपुरा से बंदूक की नोक पर अपहरण करने की कोशिश की गई। जानकारी के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने वाले जग्गू भगवानपुरिया के आदमी बताए जा रहे हैं। जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। राणा कंदोवालिया के छोटे भाई जसकीरत सिंह लाला को पिस्तौल की नोक पर गाड़ी में डाल दिया गया। सी.सी.टी.वी. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जग्गू भगवानपुरिया के लोगों ने पिस्तौल की नोक पर गैंगस्टर के छोटे भाई को गाड़ी में डाल लिया है।
बताया जा रहा है कि अपह्रणकर्ता आते हैं और पिस्तौल की नोक पर राणा कंदोवालिया के छोटे भाई को गाड़ी में बैठाने की कोशिश करते हैं। इसके बाद जब राणा कंदोवालिया के छोटे भाई को पता चलता है कि कुछ गलत होने वाला है तो वह कार में बैठे-बैठे ने ही अपने दोस्तों को फोन कर सारी जानकारी दी। फोन पर बात करते समय उसके दोस्त गाड़ी को घेरने की कोशिश की। इस दौरान जग्गू भगवानपुरी के आदमी करेटा गाड़ी को रास्ते में ही छोड़कर भाग गए हैं। जिसके बाद उनके द्वारा गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई.
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here