हाईवे पर हादसा : गाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत, पल भर में छिन्न गई जिंदगी
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 11:43 PM (IST)
साहनेवाल (जगरूप) : घर से किसी निजी काम से निकले एक युवक को किसी अज्ञात गाड़ी वाले ने टक्कर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी बाद में मौत हो गई। साहनेवाल थाने में दी शिकायत में मनप्रीत सिंह पुत्र लाभ सिंह निवासी गांव बेरकलां, लुधियाना ने बताया कि उसके चाचा का बेटा रमनप्रीत सिंह (29) 21 नवंबर को अपने घर से अपनी हीरो होंडा स्प्लैंडर मोटरसाइकिल पर किसी काम से आया था।
गांव नंदपुर में हाईवे इंडस्ट्री के पास किसी अनजान गाड़ी वाले ने लापरवाही से उसे टक्कर मार दी और वह घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में शेरपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस ने अनजान गाड़ी वाले के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

