Jalandhar के मशहूर Juice Bar में हंगामा, Noodles खाते निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश
punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 10:13 AM (IST)

जालंधर: माई हीरा गेट के नजदीक स्वीटी जूस बार की तरफ से भेजे हुए नूडल्स में बिच्छू निकलने के बाद वहां पर हंगामा शुरू हो गया। घटना की जानकारी देते हुए महिला ने मिनाक्षी ने बताया कि उसने जोमैटो द्वारा स्वीटी जूस बार से नूडल्स का आर्डर दिया था। जब उनकी बेटी ने न्यूडल्स खाने लगी तो अजीब सी चीज देखी।
महिला का आरोप है कि जब उसने उस चीज को चैक किया तो वह बिच्छू था। इस घटना के बाद उसने दुकानदार से बात करनी चाही तो दुकानदार ने यह कहकर बात टाल दी कि उनके स्टाफ से गलती हो गई होगी। माता मीनाक्षी मेहता ने बताया कि उनकी बेटी ने जब नूडल्स खाए तो उसके बाद तबीयत खराब हो गई जिसे देर शाम डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा जहां डॉक्टर ने ट्रीटमैंट के बाहर घर भेज दिया। बच्ची के पिता नानक चंद मेहता ने बताया कि हम दोनों दुकानदार के पास बात करने गए थे। मगर दुकानदार ने उल्टा उन्हें ही धमकाना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि वह सुबह दुकानदार के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेंगे। मिनाक्षी मेहता का कहना है कि इतनी बड़ी लापरवाही इस दुकानदार की है, ऊपर से हमें ही धमका रहा है। वहीं उनकी बेटी को कुछ भी हो सकता था, जिसके लिए प्रशासन को उक्त दुकानदार के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। वही स्वीटी जूस बार के मालिक अनमोल बतरा ने पहले तो बयान देने में टालमटोल किया मगर बाद में उन्होंने बताया कि यह विच्छू नूडल्स से निकल नहीं सकता। अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया।