असला रखने वालों के लिए अहम खबर, नहीं तो होगा Action
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 03:33 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जिला मजिस्ट्रेट डॉ. निर्मल ने जिले के समूह असला धारकों को हिदायतें दी है कि जिन असला धारकों द्वारा अपने लाइसेंस की मियाद खत्म होने के बाद लाइसेंस रिन्यू नहीं कराए गए है, वह इस संबंधित एक महीने के अंदर-अंदर अप्लाई कर सकते है।
गर कोई असला लाइसेंसी द्वारा निर्धारित समय में अपने लाइसेंस को रिन्यू नहीं करवाया जाता तो वह असला धारक खुद जिम्मेदार होंगे। डॉ. निर्मल ने कहा कि नियमानुसार ऐसे व्यक्ति की असला लाइसेंस रद्द करने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।