जागो में इस वारदात को देने जा रहे थे अंजाम, पुलिस ने आरोपी किए काबू

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 11:25 AM (IST)

गोराया: जिला जालंधर देहाती की गोराया पुलिस ने सुपारी लेकर अमरीका से अपने गांव ढंडवाड़ आए कबड्डी को प्रमोट करने वाले व समाज सेवा के काम करने वाले प्रवेश खान उर्फ इमरान खान की बहन के विवाह में जागो के दौरान गोलियां चलाने के लिए घूम रहे 2 युवकों को पिस्तौल व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। इस बाबत थाना गोराया में प्रैस वार्ता के दौरान डी.एस.पी. फिल्लौर जगदीश राज ने बताया कि एस.एच.ओ. गोराया कंवलजीत सिंह बल व चौकी इंचार्ज दोसांज कलां एस.आई. गुरशरण सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव ढंडवाड़ की नहर के समीप एक मोटरसाइकिल पर 2 संदिग्ध नौजवान मुंह बांधकर घूम रहे हैं जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है जिस पर पुलिस पार्टी ने फौरी तौर पर एक्शन लेते हुए उन्हें काबू किया है जिनकी पहचान इमनप्रीत सिंह उर्फ इमन पुत्र रशपाल सिंह वासी जस्सोवाल थाना माहलपुर जिला होशियारपुर व राजेश कुमार उर्फ बांटा उर्फ मनी पुत्र पवन कुमार निवासी थाना थाना गढ़शंकर जिला होशियारपुर के तौर पर हुई है, जिनके पास से पुलिस ने 2 पिस्टल 32 बोर, 2 मैगजीन व 8 कारतूस बरामद किए हैं।

उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि कबड्डी टूर्नामैंट की रंजिश के कारण अमरीका में रहते जसकरण वीर सिंह उर्फ कन्नू पुत्र जोगिंदर सिंह जिसका गांव कुक्कर मजारा थाना गढ़शंकर है, ने विदेश से उन्हें फोन करके गांव ढंडवाड़ में प्रवेश खान की बहन जिसकी शादी 16 फरवरी को है और 12 फरवरी को गांव में जागो का प्रोग्राम था, उस जागो के प्रोग्राम में फायरिंग करने के लिए 100000 में सौदा तय किया था। उन्होंने कहा कि फायरिंग करने के बाद उसने 100000 उन्हें विदेश से मनीग्राम के जरिए भेजने थे पर इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके खिलाफ पुलिस ने थाना गोराया में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और फिर अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से परिवार को सुरक्षा मुहैया करवा दी गई है व विवाह के दौरान भी पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।

जसकरण वीर सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं इरादा कत्ल के तहत मामले

अमरीका में रहते जसकरण वीर सिंह उर्फ कन्नू के खिलाफ थाना पोजेवाल व गढ़शंकर में इरादा कत्ल, लड़ाई झगड़े समेत कई धाराओं के तहत 2 मामले दर्ज हैं व उन दोनों मामलों में अदालत की ओर से भगौड़ा करार दिया जा चुका है। पकड़े गए इमनप्रीत के खिलाफ 3, राजेश बांटा के खिलाफ 8 मामले दर्ज है जो भगौड़े चल रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News