MP बिट्टू की तरफ से थर्ड डिग्री टार्चर के आरोपों के बाद इंदरजीत का हुआ मैडीकल, जानें क्या आई Report

punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 09:11 AM (IST)

लुधियाना (राज): मंगलवार को सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने विजीलैंस ऑफिस के बाहर पहुंच कर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे कि कांग्रेसी वर्कर इंदरजीत सिंह इंदी पर थर्ड डिग्री टार्चर किया जा रहा है। जिसके बाद विजीलैंस अधिकारियों ने आरोपी इंदरजीत इंदी की सिविल अस्पताल में मैडीकल जांच करवाई। यह जांच सिविल अस्पताल के दो डाक्टरों के बोर्ड की तरफ से की गई थी। इस मेडिकल जांच में इंदरजीत सिंह इंदी फिट पाया गया है।

उधर, दूसरी तरफ इंदरजीत इंदी से विजीलैंस अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे है। सूत्र बताते है कि पूछताछ के दौरान इंदी ने बताया कि चार महीने तक वह इधर-उधर भटकता रहा ताकि उसे अदालत से राहत मिल सके। लोकल अदालत से राहत न मिलने पर वह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा, वहां भी राहत नहीं मिली तो वह सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। वहां राहत न मिली तो खुद को भगौड़ा होने से पहले उसे सरेंडर करना पड़ा। चार महीने तक वह धार्मिक स्थानों पर जाता रहा। इसके अलावा उसने अपने कई जानकारों के घरों पर भी शरण ली। वहीं, दूसरी तरफ इंदी के सरेंडर करने के बाद आशु खेमे के कई कांग्रेसियों की धडक़ने काफी तेज है। इंदी आशु खेमे में अपनी अच्छी पैठ रखता था। उसे हर चीज का पता था। जिस कारण कांग्रेसियों को यह डर सता रहा है कि कहीं इंदी के चक्कर में विजीलैंस की टीम उन्हें न बुला लें। उम्मीद है कि इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News