उद्योगपति को बंधक बना कर मारपीट करने का मामला, आरोपी की और बढ़ी मुश्किलें

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 11:01 AM (IST)

अमृतसर : उद्योगपति को बांधकर रिवाल्वर के बट्ट मारकर बुरी तरह घायल कर देने, जान से मार देने की धमकियां लगाने के मामले में गिरफ्तार हुए कमल कुमार उर्फ बोरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। इस मामले में उसे पर थाना कैंटोनमैंट की पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया था। कमल बोरी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया तो योग्य न्यायाधीश ने तीन दिन का रिमांड दिया है।

जानकारी के मुताबिक उद्योगपति विनोद समरा निवासी जोशी कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत की थी कि उक्त कमल बोरी ने अपने साथियों के साथ उससे मिलकर रिवाल्वर के बट्ट से बुरी तरह मारपीट की है। शिकायतकर्ता सीनियर सिटीजन है और उसने अपनी जमीन के कब्जे के बारे में अदालत में केस भी दायर किया हुआ है। पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए शनिवार बोरी को गिरफ्तार कर लिया था।

उसी दिन अदालत में पेश करने के उपरांत उसका 2 दिन का रिमांड मिला था। अब उसकी अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश होने पर अब तीन दिन का रिमांड और मिला है। बोरी की तरफ से पेश हुए वकील ने बताया कि रिमांड 2 दिन का मिला है जबकि अदालत में पेश हुए संबंधित पुलिस अधिकारी के मुताबिक रिमांड की अवधि 3 दिन है।

कमल बोरी की मुश्किलों की चर्चा करें तो उसके खिलाफ 3 और मामलों पुलिस ने जांच खोल दी है जिसमें उसके खिलाफ शिकायतें आई हुई है। इनमें एक मामला 2 वर्ष पहले का है। बताया जाता है कि इन शिकायतों में से एक को डील करने वाला थाना अधिकारी कमल बोरी की उपस्थिति में एक पार्टी में शामिल होने पर पंजाब स्तर तक उठे बवाल के बीच अब लाइन हाजिर हो चुका है। वहीं कमल बोरी के खिलाफ मिली शिकायतें न डील होने पर कई इंस्पैक्टर इधर से उधर हो गए हैं। अब यह शिकायतें पुलिस थानों के एस.एच.ओ. और डी.एस.पी. से ऊपर उठते हुए ए.डी.सी.पी. अथवा इससे भी ऊपर स्तर के योग्य उच्च पुलिस-अधिकारियों के नोटिस में आ गई है और कमल बोरी के खिलाफ दो-तीन मामले और खुल चुके हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News