Punjab : International Smuggler को पंजाब की इस जेल में किया नजरबंद
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 11:14 PM (IST)
लुधियाना (अनिल) : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की लुधियाना यूनिट ने 29 अक्तूबर 2020 को मोहाली एसटीएफ पुलिस स्टेशन में सरपंच गुरदीप सिंह रानो के खिलाफ हीरोइन की हैवी रिकवरी का मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले बारे आज एसटीएफ के डीएसपी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के बाद आरोपी नशा समगलर के सरपंच गुरदीप सिंह रानो के लिंक इंटरनेशनल स्मगलर हरमिंदर सिंह रोमी रंधावा, राजन शर्मा, तनवीर बेदी और बलजीत सिंह बब्बू खेहरा के साथ पाए गए। उक्त सभी आरोपी विदेश में बैठकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशे का नेटवर्क चल रहे हैं जिसके चलते एसटीएफ ने नशा स्मगलर सरपंच गुरदीप सिंह रानो के खिलाफ कई अन्य मामले दर्ज किए गए।
डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि इसके बाद एसटीएफ ने गुरदीप सिंह रानो द्वारा नशा बेचकर बनाई गई 7 करोड़ 80 लाख 64 हजार की प्रॉपर्टी को कोमपीटैट अथॉरिटी के निर्देश पर फ्रिज किया गया था। जिसके बाद एसटीएफ ने उक्त आरोपी गुरदीप सिंह को नजर बंद रखने के लिए होम्स अफेयर विभाग को लेटर लिखी गई थी कि आरोपी गुरदीप सिंह को 1 साल के लिए नजर बंद रखा जाए जिसके चलते होम अफेयर्स सेक्रेट्री गुरकीरत कृपाल सिंह द्वारा आरोपी गुरदीप सिंह को 1 साल के लिए बठिंडा जेल में नजर बंद करने के मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी पर हैवी रिकवरी के करीब 7 अन्य मामले अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि अब आरोपी सरपंच गुरदीप सिंह एक साल तक बठिंडा जेल में नजर बंद रहेगा।