Jalandhar by-Election: CM मान ने वोटिंग को लेकर किया Tweet, लिखी ये बात

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 12:21 PM (IST)

पंजाब डेस्क: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से जारी है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। वोटिंग को लेकर  पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान का ट्वीट सामने आया है। सी.एम. मान ने ट्वीट कर लिखा, ''जालंधर लोकसभा से सुबह 11.30 बजे तक बहुत ही उत्साहजनक वोटिंग की रिपोर्ट आ रही है... अधिक से अधिक वोट डालकर नई कहानी का हिस्सा बनें..मतदान सबका लोकतांत्रिक अधिकार है...''

PunjabKesari

गौरतलब है कि सुबह वोटिंग शुरू होते ही सी.एम. मान का ट्वीट सामने आया था, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहीदों की बेमिसाल कुर्बानियों के साथ हासिल हुए वोटर कार्ड का आज अपनी मर्जी से इस्तेमाल करें। लोग इमानदार और लोगों के दुख-सुख को समझने वाले, स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली के मुद्दों की बात करने वालों को आगे लेकर आए और लोकतंत्र को मजबूत करें। बता दें कि जालंधर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग और 13 मई को इसके नतीजे सामने आएंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News