Jalandhar: सवारी को लेकर Auto Drivers में विवाद, जमकर चले ईंट-पत्थर
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 03:13 PM (IST)

जालंधर: शहर के लम्मा पिंड चौक में 2 ऑटो चालकों में हंगामा होने की सूचना प्राप्त हुई है। 20 रुपए की सवारी को लेकर दोनों में विवाद इतना बड़ गया कि दोनों तरफ से जमकर ईंटें पत्थर चल रहे थे। हालांकि इस पत्थरबाजी के खेल में 2 लोग हताहत हुए है। लेकिन काफी देर तक तनाव का माहौल बना रहा। इस दौरान दोनों पक्षों के झगड़े के कारण काफी देर कर लम्मा पिंड से किशनपुरा की तरफ जाता सड़क मार्ग बंद रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले लम्मा पिंड चौक पर शराब ठेके के बाहर 2 ऑटो चालकों की लड़ाई हुई थी। जिसके समझौते के लिए दोनों पक्षों ने गत दिन मीटिंग रखी थी। इस मीटिंग के शुरू होने से पहले इनमें विवाद हो गया जोकि इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षो की तरफ से ईंट पत्थर चलने शुरू हो गए।
इस झगड़े के दौरान काफी लंबा जाम लगा और दहशत का माहौल बन गया। इस घटना को लेकर पुलिस को मौके पर ही फोन किया गया लेकिन एक घंटा देरी से पहुंची। पुलिस द्वारा दोनों पक्षोंके युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here