अवैध निर्माण को लेकर इमीग्रेशन संचालक विवादों में, पंजाब सरकार के पास पहुंची शिकायत
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 05:59 PM (IST)

जालंधर : महानगर में अवैध रूप से बन रही कमर्शियल इमारतों का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। इसी संबंध में एक खबर यह भी सामने आ रही है कि जालंधर के एक इमीग्रेशन संचालक द्वारा अवैध बिल्डिंग का निर्माण कर पंजाब सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। दरअसल जालंधर-होशियारपुर रोड पर अवैध रूप से बनाई जा रही कमर्शियल इमारत को लेकर बवाल मच गया है, जिसे लेकर एक शिकायत पंजाब सरकार तक भी पहुंच चुकी हैं। बताया जा रहा है कि जालंधर-होशियारपुर रोड के पास कपूर पिंड के नजदीक हाईवे पर एक इमीग्रेशन संचालक द्वारा अवैध रूप कमर्शियल इमारत बनाई गई है, जोकि पंजाब सरकार के खजाने में सीधी-सीधी लूट है। शिकायतकर्त्ता करणप्रीत सिंह द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान व निकाय विभाग को इसकी शिकायत दी गई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाए हैं कि बनाई गई उक्त इमारत पूरी तरह से अवैध है, जिससे कि सरकार को नुकसान हो रहा है।